Site icon Sabki Khabar

बिहार में ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस ने बढ़ाई हेल्थ विभाग की टेंशन, पटना में मिले चार मरीज।

आदित्य पाठक की रिपोर्ट।
बिहार में ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस ने हेल्थ विभाग की टेंशन बढ़ा दी है. राज्य की राजधानी पटना में व्हाइट फंगस के चार केस मिलने से हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है कि व्हाइट फंगस का कहर ब्लैक के मुकाबले काफी अधिक है. बताते चलें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच देश में ब्लैक फंगस पिछले कई दिनों से कहर बरपा रही है।
जानकारी के मुताबिक पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में व्हाइट फंगस के चार नए केस मिले हैं पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड प्रो. एस.एन सिन्हा ने मीडिया को बताया कि हमारे यहां चार मरीज आएं, जिनका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव था, लेकिन हालत लगातार खराब होते जा रही थी।

जब हमने टेस्ट किया तो, उनमें व्हाइट फंगस का लक्षण दिखा यह फंगस मरीजों की स्किन को नुकसान पहुँचा रहा है। इसकी देरी से पहचान होने पर जान का भी खतरा रहता है। डॉ. एसएन सिंह ने कोविड और पोस्ट कोविड मरीजों में व्हाइट फंगस को गंभीरता से लेने की अपील की है।

Exit mobile version