Site icon Sabki Khabar

प्रखंड क्षेत्र में 4 जगहों पर बनाया गया कोविड-19 टीकाकरण केंद्र ।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के 4 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेज गति से चल रहा है। मालूम हो कि आदर्श मध्य विद्यालय बेलदौर में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के व्यक्तियों को वैक्सीन दिया जा रहा है। मालूम हो कि गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र से आए हुए युवाओं ने आदर्श मध्य विद्यालय पहुंचकर वैक्सीन लिए। वही करीब डेढ़ सौ ग्रामीण को वैक्सीन दिया गया। वही बेलदौर पंचायत के भैसा मध्य विद्यालय में 45 वर्ष से ऊपर 70 वर्ष तक के बुजुर्गों को वैक्सीनेशन का शिविर का आयोजन किया गया।

लेकिन उक्त शिविर में एक भी ग्रामीण वैक्सीन लेने नहीं पहुंचे। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में वैक्सीनेशन का कार्य शुन्य रहा। वही बोबील पंचायत हनुमान नगर गांव में वैक्सीनेशन का शिविर लगा, जिसमें 5 व्यक्ति शिविर स्थल पर पहुंचकर कोरोना का वैक्सीन लिया। बताते चलें कि करीब 3 दिनों से पीएचसी बेलदौड़ में शून्य के बराबर ग्रामीण पहुंचते हैं। जहां वैक्सीनेशन का कार्य थप रहता है, कर्मी अपने कार्य को लेकर टेबल पर मुस्तैद रहते हैं। लेकिन एक भी ग्रामीण न पहुंचने के कारण वैक्सीनेशन कार्य में धीमी हो गई। वही आदर्श मध्य विद्यालय बेलदौर में वैक्सीनेशन लेने आए ग्रामीण कोरोना का धज्जियां उड़ाते दिखे। मौके पर डाटा ऑपरेटर फैजूर रहमान, प्रिंस कुमार,एन एम नीलम कुमारी, मनी कुमारी, डीओ सौरभ कुमार समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे।

Exit mobile version