Site icon Sabki Khabar

लॉक डाउन नियमो की धज्जियां उड़ाने वाले दुकानदारों की दुकान की गई सील, कई वाहन चालकों से लिया गया जुर्माना।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में लॉकडाउन की धज्जी उड़ाने वाले दुकानदार का दुकान किया गया सील एवं एक दुकानदार से किया गया जुर्माना, एवं वाहन पर बैठे 50% अधिक यात्री बैठे पाए गए तो वाहन चालक के ऊपर जुर्माना किया गया साथ ही बिना मास्क के घूम रहे ग्रामीणों से भी चालान काटा गया। मालूम हो कि लॉकडाउन की धज्जी उड़ा रहे श्री राम वस्त्रालय सत्संग भवन रोड में कपड़ा बेचते उक्त दुकानदार पकड़ा गया, उनके दुकानों को स्थानीय पदाधिकारी के द्वारा सील कर दिया गया साथ ही बिहार सरकार के आदेश की अवहेलना कर रहे आरके इलेक्ट्रॉनिक चोरी चुपके दुकानदार ग्राहकों को समान देते पकड़े गये। वही आरके इलेक्ट्रॉनिक के प्रोपराइटर रणबीर कुमार भारती को दो हजार का जुर्माना किया गया। वही 50% से अधिक यात्रियों को ले जा रहे हैं वाहन से एक हजार का चालान काटा गया साथ ही बेबजह बिना मास्क के घूम रहे 48 व्यक्तियों से मास्क का चालान काटा गया। वहीं थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि वाहन जांच एवं मास्क अभियान में 34 सौ रुपये की राजस्व की प्राप्ति हुई।

वही प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण कुमार सिंह ने बताया कि बिहार सरकार के आदेश की अवहेलना कर रहे एक कपड़े की दुकान को सील कर दिया गया। वहीं एक दुकानदार से दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। यदि दुकानदार कोरोना गाइड लाइन को नहीं मानते हैं तो अब से दुकानदारों के ऊपर आपदा अधिनियम के तहत उन पर केस कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

Exit mobile version