आरा / बिहार सीताराम-सीताराम-सीताराम कहिए, कोरोना को भगाना है तो घर मे ही रहिए…..” दरसअल यह वीडियो किसी फ़िल्म से जुड़ा नही है। और नाही गाना गाते नजर आ रहे पुलिसकर्मी किसी फिल्म की शूटिंग करने निकली है। बल्कि यह वीडियो है बिहार के आरा की जहा लॉकडाउन का पालन कराने आरा नगर थाने की पुलिस सड़को पर निकली है। बिहार में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लागू किया है। प्रशासन पुरी तरह से बेवजह घूम रहे लोगो के साथ सख्ती से पेश आ रही है। इसी बीच बिहार के आरा से लॉकडाउन की जो तस्वीरे सांमने आ रही है वो काफी हैरान कर देने वाली है। बिहार के आरा से आई इस तस्वीर को देखिए। सड़क पर लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराने निकली आरा नगर थाना पुलिस बेवजह घूम रहे लोगो की जम कर क्लास ले रही है तो अपने गानों के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का अनूठा पहल भी किया है। सड़क पर निकले आरा नगर थाने के सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार निराला की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार निराला “सीताराम-सीताराम-सीताराम कहिए, कोरोना को भगाना है तो घर मे ही रहिए गाकर लोगो को जागरूक करने का भी काम किया। आरा नगर थाने के इस सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार निराला के द्वारा किया जा रहा यह अनूठा पहल लोगो मे काफी प्रशंशा एवं सुर्खियां बटोर रहा है।