Site icon Sabki Khabar

थाना क्षेत्र में मिली अज्ञात 30 वर्षीय महिला की शव , प्रशासन की अच्छी पहल हिंदू रीति रिवाज के तहत महिला की शव को किया दाह संस्कार।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

अज्ञात शव मिलने से थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गया। मालूम हो कि उक्त बात की जानकारी स्थानीय अंचलाधिकारी अमित कुमार, वीडिओ  शशि भूषण कुमार को जब मिली तो अपने दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर जीरोमाइल पुलिस पिकेट  के पदाधिकारी के सहियोग से शव को कब्जे में लेकर हिंदू रीति रिवाज के तहत दाह संस्कार कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के एन एच 107 बालू कुंडी में एक 30 वर्षीय महिलाएं का सब करीब 1 सप्ताह से पड़ा हुआ था। बीते शनिवार को मछुआरों के द्वारा शव को देखा गया। इसकी जानकारी मछुआरों ने ग्रामीणों के दिया। वही ग्रामीणों ने आनन-फानन में स्थानीय पुलिस पिकेट के अधिकारी शैलेश कुमार ने उक्त बात को गंभीरता से लिए, तब उन्होंने अपने लो लश्कर के साथ उक्त स्थल पर पहुंचा, जहां शाम होने के कारण सबको नहीं निकाला गया।

मालूम हो कि स्थानीय पदाधिकारी सीओ अमित कुमार, वीडिओ शशि भूषण कुमार एवं जीरोमाईल पुलिस पिकेट प्रभारी शैलेश कुमार के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण में ना भेज कर हिंदू रीति रिवाज के तहत दाह संस्कार कर दिया। मालूम हो कि उक्त शव काला प्लास्टिक से बांधा हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शव को कहीं अन्यत्र जगह से उक्त स्थल पर लाकर फेंक दिया। बताया जाता है कि अभी कोरोना को लेकर कई व्यक्तियों का मौत हो चुका है, कहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज तो नहीं मर गया, जिस कारण एंबुलेंस कर्मी के द्वारा प्लास्टिक से लपेटे हुए शव को बेलदौर थाना क्षेत्र के एनएच 107 बालू कुंडी के समीप फेंक दिया गया। वहीं थाना क्षेत्र में विभिन्न विभिन्न तरह का चर्चाएं हो रहा है। वही जब स्थानीय पदाधिकारी उक्त स्थल पर मौजूद थे तो मैस्त्रर के द्वार एनएच 107 बालू कुंडी पुल के समीप खून एवं महिलाओं का टूटा फूटा बल्ला देखा गया। ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न विभिन्न तरह का चर्चाएं हो रही थी। वही स्थानीय प्रशासन शव को कब्जे में लेकर हिंदू रीति रिवाज के तहत दाह संस्कार कर दिया गया। मौके पर बेलदौर वीडियो शशि भूषण कुमार, सीओ अमित कुमार, बेला पैक्स अध्यक्ष राणा शर्मा, सरपंच शशि शर्मा, समेत राहगीर मौजूद थे।

Exit mobile version