मुंगेर / बिहार
बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए बिहार सरकार ने 25 मई 2021 तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है बिहार में लॉकडाउन-2 लागू है।सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश एवं कोविड19 गाइडलाइन के अंतर्गत शादी समारोह में 20 से अधिक लोगों का जमावड़ा नहीं लगाना है, लेकिन मुंगेर जिले के तारापुर स्थित धोबई गांव मैं एक शादी समारोह दौरान आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों लोग बिना मास्क लगाये अश्लील गानों पर बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते रहेl कोरोना संक्रमण को न्योता देता यह VIDEO सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।जानकारी के अनुसार तारापुर प्रखंड के धोबई गांव में हुए शादी समारोह में बार-बालाओं के साथ लोगों के ठुमके लगाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।इसमें सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उडती नजर आ रही है।इसमें बाहर से आई बार बालाओं के साथ लोग रातभर ठुमके लगाते और नोट उड़ाते नजर आ रहे हैं।इस संबंध में DSP पंकज कुमार ने कहा कि अभी तक पुलिस को इस शादी समारोह की कोई सूचना नहीं दी गई हैlइस मामले में थानाध्यक्ष को जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।कहा कि लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply