पुलिस ने हथियार के साथ पांच अपराधी को गिरफ्तार किया।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर थाना क्षेत्र के जीरो माइल पिकेट पुलिस के द्वारा पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाए। मालूम हो कि बीते शुक्रवार की देर रात जीरो माइल पुलिस एएसआई शैलेश कुमार, बेलदौर थाना के एसआई पंकज प्रकाश के द्वारा पेट्रोल पंप के समीप एनएच 107 बोलेरो पर सवार बीआर 19सी1584 पर से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। वही पांच अपराधी अभिजीत प्रसार पिता अजीत कुमार सिंह सहरसा जिला के राजा सोनबरसा समूह गांव का बताया जाता है। वहीं उनके साथी प्रभाकर ठाकुर पिता नरेश ठाकुर समोरा, नीरज कुमार पिता गजेंद्र यादव मैना, आयान आर्यन पिता नरेंद्र प्रसाद यादव मननियां, आनेद कुमार उर्फ माखन पिता बिरेंद्र झा सहमोरा को गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाए। मालूम हो कि बेलदौर कांड संख्या 96/ 21 के तहत पांचो अपराधी पर आर्म्स एक्ट के मामले में  पांच अपराधी को गिरफ्तार कर नियोजित धाराएं लगाए हैं ।वहीं अभिजीत प्रसार को स्वदेशी स्वचालित पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया, वही प्रभाकर ठाकुर को एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ, नीरज कुमार को देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

वही बोलेरो गाड़ी में बिछाए गए मेट के नीचे से पुराना देसी मास्केट जंग लगा हुआ बेलदौर पुलिस ने बरामद कर बेलदौर थाना लाए‌। वही अभियान में एसआई पंकज प्रकाश एवं एएसआई शैलेश कुमार समेत बेलदौर के पुलिस के बल मौजूद थे। वही संबंध में गोगरी डीएसपी मनोज कुमार ने बेलदौर थाना पहुंच कर उक्त अपराधी से कड़ी पूछताछ की। वही अपराधियों ने डीएसपी मनोज कुमार के समक्ष अपना अपना गुनाह कबूल किया। बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव के द्वारा कानूनी प्रक्रिया अपनाकर पांचो अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *