Site icon Sabki Khabar

15 दिन पहले बने पीसीसी सड़क हुआ धराशाई।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पीरनगरा बेलदौर पथ प्रधानमंत्री योजना से करीब 15 दिन पहले बने पीसीसी ढलाई स्थानीय पंचायत के शेर वासा गांव के समीप करीब 5 मीटर टूट कर धराशाई हो गया है। मालूम हो कि कार्य एजेंसी के द्वारा घटिया निर्माण के कारण उक्त सड़क टूट कर धारासाही हो गया। ग्रामीणों के द्वारा बताया जाता है कि उक्त पीसीसी सड़क का निर्माण मिट्टी और गिट्टी से दिया गया, जिस कारण उक्त सड़क टूट कर धारासाही हो गया। वहीं बेलदौर काली स्थान से लेकर , मुन्ना साह के घर तक चार सौ मीटर पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ था। वही उक्त सड़क कई जगह क्रेक हो चुका है ।वहीं शेरवासा गांव मे डेढ़ सौ मीटर पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया। जिसमें कि 5 मीटर टूट कर धराशाई हो गया। वही पिरनगरा में नौ सौं मीटर पीसीसी सड़क ढलाई कार्य किया गया। यह सड़क की चौड़ाई 12 फीट 4 इंच एवं मोटाई 8 इंच बताई गई। आपको बताते चलें कि उक्त पीसीसी सड़क का निर्माण मुंशी पप्पू के समक्ष ही गिट्टी मिट्टी एवं सीमेंट से निर्माण किया गया। वही गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण का विरोध स्थानीय पंचायत के ग्रामीणों ने किया था । लेकिन मुंशी के द्वारा ग्रामीण के बातो को अनदेखी करते हुए कार्य एजेंसी के द्वारा ढ़लाई का कार्य किया गया था। जो करीब 15 दिन बाद शेर  वासा के समीप टूट गया ।

वहीं उक्त पीसीसी सड़क करीब एक सप्ताह बनने के बाद बेलदौर पिरनगरा पथ पेट्रोल पंप से लेकर हौंडा शोरूम तक कई जगह पीसीसी ढलाई क्रैक हो गई जो सड़कों पर कभी भी पानी नहीं दिया गया । वही कार्य एजेंसी के द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य करने के कारण सड़क टूटने के कगार पर आ गया।जब सड़क की गुणवत्ता की बात करें तो कमीशन खोरी के कारण गुणवत्ता वहींन कार्य किया गया। वहीं ग्रामीणों की मांग है कि उक्त सड़क निर्माण की जांच उच्च स्तरीय पदाधिकारी से की जाए। जिससे ग्रामीणों को जिला अधिकारी पर भरोसा हो सके।

Exit mobile version