बिहार सरकार के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या में कमी आई है। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में करीब 3 दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 251 था। जिसमें 55 मामले एक्टिव चल कैसे चल रहे थे। वही स्थानीय प्रशासन के द्वारा कंटेनमेंट जॉन की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन दो-तीन दिन तक कंटेनमेंट जोन की संख्या मात्र 33 बताया जा रहा है। मालूम हो कि प्रत्येक दिन स्थानीय प्रशासन के द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रही है। जिस कारण प्रखंड क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज में अस्थिरता है। जबकि सरकार के द्वारा बढ़ते कोरोना को लेकर पूर्ण लोक डॉन लगाई गई जो सफल दिख रहा है। मालूम हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा मध्य विद्यालय बेलदौर में वैक्सीनेशन का कार्य करीब 1 सप्ताह से चल रहा है। जिसमें शनिवार को कुल डेढ़ सौ ग्रामीणों को वैक्सीन दिया गया। जिसमें पुरुष की संख्या 116 एवं 34 महिलाएं शामिल है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में चार महिलाएं एवं 16 पुरुष 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के व्यक्तियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में वैक्सीन दिया गया।
इसी कड़ी में प्रखंड क्षेत्र के उसराहा मध्य विद्यालय समीप 20 ग्रामीणों को वैक्सीन दिया गया। इस संबंध में कुछ कर्मियों का कहना है कि जब हम लोग वैक्सीनेशन के लिए जब जाते हैं तो कोई भी ग्रामीण वैक्सीन लेना नहीं चाहते हैं, कुछ व्यक्ति के द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्र में विभिन्न विभिन्न तरह के अफुवाह फैलाया गया है। जिस कारण वैक्सीनेशन में कमी आई है।