सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।
समस्तीपुर के राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सदर अस्पताल पहुंचकर कोरोना पीड़ित रोगियों तथा उनके परिजनों से मिले और उनका हाल जाना। उन्होंने मौके पर मौजूद सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाo हेमंत कुमार से रोगियों को उचित देखभाल करने का निर्देश दिया,विधायक ने कहा कि इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए,उन्होंने कहा कि समस्तीपुर जिला के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए हर तरह के प्रयास किया जा रहा हैं,उन्होंने कहा कि नेता बन कर नहीं बल्कि बेटा बन कर क्षेत्र के लोगो की सेवा कर रहा हूँ।
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ हेमंत कुमार एवं स्वास्थ्य कर्मियों से अस्पताल में आवश्यक संसाधन के वारे में अब तक 24 मरीजों की मौत सदर अस्पताल में कोरोना से हुई है जबकि 06 मरीज को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है,फिलहाल अभी कोरोना के 22 मरीज भर्ती है,सदर अस्पताल में 85 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर तथा 06 BIPAP उपलब्ध है,चमकी बुखार से निपटने के लिए 20 बेड की भी व्यवस्था की जा रही है, विधायक ने सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण किया,कोरोना काल में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से समस्तीपुर नगर निगम द्वारा समस्तीपुर बस स्टेण्ड में संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण भी किया।