प्रखंड क्षेत्र में तेजी से लोगों को दिया जा रहा है कोविड 19 वैक्सीनेशन टीका ।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया बेलदौर :- कोरोना को लेकर वैक्सीनेशन तेज कर दिया है। मालूम हो कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में तीसरे चरण के टीकाकरण में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के व्यक्तियों को स्थानीय पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय बेलदौर में वैक्सीनेशन का शिविर लगाया गया। जिसमें करीब डेढ़ सौ महिला एवं पुरुष वैक्सीनेशन लिए। वही 45 वर्ष से 60 वर्ष तक के व्यक्तियों को प्रखंड क्षेत्र के रोहियामा मध्य विद्यालय में किया गया। जिसमें 30 महिलाएं एवं पुरुष वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे। बताते चलें कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीण वैक्सीनेशन लेने से कतरा रहे हैं। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी के द्वारा प्रत्येक दिन वैक्सीनेशन का शिविर लगाया जा रहा है। सर्वप्रथम ग्रामीणों का रैपिड एंटी जॉन के माध्यम से टीका लिए हुए लाभार्थियों को पहले कोरोना टेस्ट कराया गया। उसके बाद सभी व्यक्तियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए वैक्सीनेशन दिया गया। मौके पर एनएम नेहा कुमारी, उषा कुमारी, अनीता कुमारी, डाटा ऑपरेटर फैजुर रहमान, डिओ सौरभ कुमार, प्रिंस कुमार मौजूद थे।

मालूम हो कि वैक्सीनेशन शिविर स्थल पर कोई भी डॉक्टर नहीं रहते हैं। यदि किसी मरीज को किसी तरह का परेशानी हो जाए तो कर्मियों को भुगतना पड़ता है। जबकि हर एक वैक्सीनेशन स्थल पर डॉक्टर की प्रतिनियुक्त किया गया है। लेकिन कोरोना के डर से डॉक्टर वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं जाते हैं। वही वैक्सीनेशन सेंटर पर पानी तक का व्यवस्था नहीं रहता है। जिस कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *