भोजपुर जिला में इन दिनों प्रशासन काफी सख्त दिखाई दे रहा है। बताते चले कि आज लॉक डाउन का नौवां दिन है। जिसके बाद प्रशासन द्वारा काफी सख्ती बरती जा रही है। जिला प्रशासन के द्वारा दुकानदारों को बार बार चेतावनी दी जा रही है , ताकि वह अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखें। बावजूद इसके कई दुकानदार लगातार आधे सेटर पर दुकान चला रहे हैं। जिसकी भनक मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंच दुकान को सील कर दे रही है। इतना ही नहीं सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर पुलिस प्रशासन काफी सख्ती अपना रही है। जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर बेवजह घूमने वालों पर पुलिस द्वारा लाठियां भी चटकाए गई, तो कई जगह उठक बैठक भी कराया गया। इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन ने बेवजह घूमने वाले को दंड देने का अलग अलग तरीका अपनाया किसी से उठक बैठक करवाया तो किसी को मुर्गा बना कर रोड पर दौड़ाया।