Site icon Sabki Khabar

अंधी तूफान के साथ जोरदार हुई बारिश, मकई का फसल हुआ बर्बाद।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

आंधी तूफान के साथ-साथ बारिश होने से निचले इलाके में पानी पानी हो गया है। वही खेत में लगे मकई के फसल बर्बाद हो रहा है, किसान अब मकई को काट कर तैयारी करते, लेकिन बारिश के डर से किसान मकई काटने से कतरा रहे हैं। इसी कड़ी में बेलदौर प्रखंड में झमाझम बारिश, जहां किसानों को एक तरफ बारिश से फायदा हुआ। वहीं मक्के के फसल पक जाने से बारिश के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। मालूम हो कि झमाझम बारिश से प्रखंड क्षेत्रों में फलदार वृक्षों को एक तरफ फायदा हुआ। वही मक्के की खेती करने वाले किसान को नुकसान पहुंचा। वह इस बारिश से सड़कों पर पानी भर गया, जिस कारण लोगों की आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही अभी मानसून प्रवेश भी नहीं हुआ है। लेकिन छोटी सी बारिश में सड़कों पर पानी का जवारा लग जाता है। वहीं स्थानीय पंचायत में नाली भड़े होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है। जिस कारण सड़कों पर पानी जमा लगा रहता है। राहगीरों को आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version