Site icon Sabki Khabar

चोरी छुपके दुकान खोलकर मुल्य से रुपये में समान बेच रहे हैं दुकानदार।

साहरस से सुभाष राम की रिपोर्ट।
सहरसा पतरघट प्रखंड क्षेत्र में कई
 दुकान वाले मनमानी तरीके से समान बेच रहे हैं  उचित मूल्य से अधिक रुपये लेकर ग्राहको को
समान बेच रहे हैं।   लाॅकडाउन में बिहार सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन में साफ लिखा हुआ है किराना दुकान, फल, सब्जी, दूध मछली, जैसे दुकान सुबह  7 : बजे से 11:बजे तक खुलेगा साथ जिलाधकारी द्वारा सभी समान की मुल्य निर्धारित कर दिया गया है वहीं पतरघट पुलिस और पस्तपार पुलिस के सख्ती के बावजूद  दुकानदार मनमानी ढंग से ग्राहको से पैसे ले रहे हैं।

इतना ही नही  कोविड 19 नियमो को ताक पर राखकर दुकानदार आगे से सटर बन्द कर पीछे से आधी सटर खोलकर समान बेच रहे हैं। जब कि कई बार अंचलाधिकारी, और दंडाधिकारी द्वारा चौक  चौराहे, पर  घूम घूम कर लॉक डाउन नियम की पालन करने के लिए आग्रह करते देखा गया  उसके वाबजूद लोग मानने को तैयार नहीं है ।

Exit mobile version