कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला पदाधिकारी के आदेश पर बेलदौर बाजार के थोक विक्रेता दुकानदार के साथ अंचलाधिकारी अमित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण कुमार सिंह एवं थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने दुकानदारों के साथ बैठक कर खाध सामग्री का दर एवं स्टॉक तालिका प्रदर्षित करने का निदेश दिया गया। मालूम हो कि कालाबाजारी को देखते हुए स्थानीय दुकानदार एवं होलसेलर दुकानदार के साथ करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के साथ बातचीत की गई। वही मौके पर दुकानदार विनोद भगत, सुभाष अग्रवाल, मोहन भगत, प्रदीप भगत, ओमप्रकाश क्रांति, विक्रम कुमार समेत दर्जनों दुकानदार पहुंच कर पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर पहल किये। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण कुमार सिंह ने बताया कि जितने भी थोक विक्रेता है, अपने दुकान पर खाद्य सामग्री का मूल्य तालिका लगावे, जिन से ग्राहकों को यह नहीं रहेगा कि दुकानदार कालाबाजारी कर अधिकतर मूल्य कोरोना काल में ले रहे हैं। वही पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले से कम कीमत में खाध सामग्री का दर निर्धारित कर दिया गया है। अगले सात दिन यही दर लागू रहेगा। विशेष परिस्थितियों में दर विचारणीय होगा।