Site icon Sabki Khabar

18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक आयु के लोगों को दिया गया वैक्सीनेशन ।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। मालूम हो कि बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक  आयु के व्यक्ति को वैक्सीन दिया जा रहा है। बेलदौर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र झा ने बताया कि बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के आयु के व्यक्तियों को वैक्सीन दिया जा रहा है, करीब डेढ़ सौ युवाओं को वैक्सीन दिया गया। वही वैक्सीन लेने से पहले कोरोना जांच रिपीट एंटी जॉन से किया जा रहा है, उसके बाद लाभार्थियों को वैक्सीन दिया जाता है।

वही प्रखंड के दूरदराज क्षेत्र से आए एवं जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए व्यक्तियों ने बताया कि हम लोगों को आरोग्य सेतु एप के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया उसके बाद हम लोग व्यक्ति लेने के लिए बेलदौर पहुंचे, जहां हम लोग व्यक्ति लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। मौके पर एनएम नेहा कुमारी, उषा कुमारी, डाटा ऑपरेटर मोहम्मद फैजर रहमान, प्रिंस कुमार समेत युवा मौजूद थे।

Exit mobile version