Site icon Sabki Khabar

सड़क निर्माण की अनियमितता देख भड़के ग्रामीण, कहा संवेदक द्वारा पुलिस की दबिश दिखाकर कराया जा रहा है काम।

सुभाष राम की रिपोर्ट।
* कार्य समाप्ति तिथि के तीन माह विलम्ब से कराया जा रहा है सड़क निर्माण
सहरसा :- 74-विधानसभा सोनवर्षाराज के माननीय विधायक रत्नेश सादा द्वारा अनुशंसित मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत सोनवर्षाराज प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौरा में निर्माणाधीन सड़क जमुनियां से पीपड़ा मुसहरी तक प्राक्कलित राशि ₹4087193.12 लाख की लागत से 1.91 किलोमीटर लम्बी सड़क निर्माण की अनियमितता और तीन माह विलम्ब से काम करते देख ग्रामीण भड़क गये। यहां ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा विभागीय मिलीभगत से खुलेआम लोगों की आँखों में धूल झोंककर गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण किया जा रहा है। तय मानकों के अनुरूप सड़क निर्माण में कोताही बरती जा रही है। ग्रामीणों ने कहा मिट्टी के उपर तय मानक से कम व घटिया सामग्री से पिचिंग करते हुए स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। भला ऐसा सड़क निर्माण कार्य, सरकारी राशि की लूट और बंदरबांट की तरफ इशारा कर रही है। घटिया सड़क निर्माण पर ग्रामीणों को उग्र होते देख कोरोना काल के लाॅकडाउन का सहारा लेते हुए संवेदक द्वारा पुलिस की दबिश पर काम शुरू कराया गया। बावजूद लोगों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए दूरभाष के माध्यम अधिकारीयों को सूचना दी है।

 

मालूम हो कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य 29 जनवरी 2021 से पूर्व समाप्त किया जाना तय किया गया है। तीन माह बाद अनुरक्षण अवधि के दौरान सड़क का पिचिंग किया जाना विभागीय लापरवाही और संवेदक की कर्तव्यहीनता को दर्शाता है। इस बावत कार्य प्रमंडल सिमरी बख्तियारपुर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि निश्चित हीं सड़क निर्माण कार्य विलम्ब से किया जा रहा है। लेकिन ये बहुत हीं

Exit mobile version