Site icon Sabki Khabar

लॉक डाउन का उल्लंघन धड़ल्ले से किया जा रहा है।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

सुदूरवर्ती क्षेत्र में लॉक डाउन का उल्लंघन धड़ल्ले से किया जा रहा है। वही प्रशासन सिर्फ बेलदौर बाजार को बंद करवाने 11 बजे के बाद पहुंच जाते हैं। लेकिन सुदूरवर्ती क्षेत्र में दुकान खुला ही रहता है। इसी कड़ी में अंचला अधिकारी अमित कुमार शनिवार को दिघोन पंचायत के सुखाय वासा से वापस लौटने के दौरान जमीन दारी बांध से सटे जितने भी दुकानदार अपना दुकान खोल कर बैठे हुए थे। उस पर प्रशासनिक डंडा बरसाया गया। वही चोढली बाजार पहुंच कर सभी दुकान को बंद करवाएं, साथ-साथ शक्ति प्रदर्शन भी किया गया। मालूम हो कि कोरोना महामारी विकराल रूप ले लिया है। जिसके लिए बिहार सरकार बीते 5 मई से 15 मई तक 11 बजे के बाद से पूर्ण लॉकडाउन लगा दिए। लेकिन कुछ ऐसे दुकानदार हैं लॉकडाउन को ताक पर रखकर धड़ल्ले से समान बेचा करते हैं। वही कुछ ऐसे दुकानदार बेलदौर बाजार में हैं कि अपना शटर गिराकर रखते हैं, जब कोई ग्राहक उसके दुकान पर पहुंचते हैं तो घर में प्रवेश करवा कर ग्राहक को सामान देते हैं। इस संबंध में सीओ अमित कुमार ने बताया कि कोई भी दुकानदार 11 बजे के बाद दुकान खुला रहेगा तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version