शराब के बड़ी खेप को पुलिस ने किया जप्त ।

नालंदा उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है हालांकि छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग को सफलता भी हाथ लग रही है। देर रात झमाझम बारिश के दौरान भी उत्पाद भाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के लिए कतरीसराय निकल चुकी थी। इस दौरान संगम विहार फैमिली रेस्टोरेंट्स एक पिकअप वैन पर भारी मात्रा में विदेशी शराब उत्पाद विभाग ने बरामद किया। इस संबंध में उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि संगम विहार होटल के पास शराब व्यवसायियों के द्वारा शराब की बड़ी खेप को उतारने की तैयारी चल रही है। उत्पाद विभाग ने अभिलम्ब टीम गठित कर तुरंत सैदी मोड़ के पास छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को 766 लीटर 2904 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। यह विदेशी शराब अरुणाचल प्रदेश से लाया गया था। इस मामले में होटल संचालक रंजन कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है इस मामले में 5 लोगों को चिन्हित भी किया गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं ने लॉकडाउन की आड़ में शराब की बड़ी खेप को नालंदा जिले में उतारना चाहा लेकिन उतारने से पहले ही उनकी मंशा पर उत्पाद भागने पूरी तरह से पानी फेर दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *