अत्यंत कुमार की रिपोर्ट ।
समस्तीपुर रोसड़ा कोरोना महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है आए दिन लोग काल के गाल में समा रहे हैं विभाग उनसे बचाव के ढेर सारे कार्यक्रम चला रही है के अंतर्गत शिक्षकों को कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर , अनुमंडल नियंत्रण कक्ष यहां तक कि मास्क वितरण तक के कार्यों में भी लगाया जा रहा है, जिले के सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन मुस्तैदी से कर रहे हैं | लेकिन वेतन की बात करें तो जहां ऐसे महाकाल में अल्प वेतनभोगी नियोजित शिक्षकों को ससमय वेतन मिल जाना चाहिए वहीं महीनों से रोसरा समेत समस्तीपुर जिले के कई अन्य प्रखंडों का वेतन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा रोका जाना निंदनीय है |उक्त बातें टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने बताया उन्होंने बताया इस आशय का पत्र मेल के माध्यम से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को उन्होंने भेजा है, पत्र के माध्यम से कहा गया है कि अगर अभिलंब रोसरा प्रखंड एवं अन्य छूटे हुए प्रखंड के शिक्षकों का वेतन भुगतान अबिलंब नहीं किया जाता है तो शिक्षक लॉकडाउन जैसी स्थिति में भी पेट के लिए आंदोलन करने को मजबूर होंगे|
Leave a Reply