प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़ी लापरवाही पीपीई किट को अस्पताल कंपस में ही फेके।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड में तेजी से कोरोना वायरस अपना पैर पसार दिए है। वही बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़ी लापरवाही की गई है। जो अस्पताल परिसर के मुख्य गेट के पश्चिम साइड चापाकल चार दिवारी से सटे इस्तेमाल में की गई पीपीई किट खुले में फेंक दी गई है। वही कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकारी स्तर पर कई तरह से प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य कर्मी को जनता की जिम्मेदार लोग इसे पलीता लगा रहे हैं। वही अस्पताल परिसर में मुख्य द्वार के समीप पीपीई किट खुले में फेंक दी गई है जो स्वास्थ्य कर्मी सभी प्रयासों पर पानी फिरता नजर आ रहा है संभवत यह पीपीई किट कोरोना मरीजों के इलाज मैं इस्तेमाल की गई हो वह इस्तेमाल की हुई किट स्टाप के द्वारा फेंकी गई हो। यह पीपीई किट अस्पताल प्रांगण के पास देखी जा सकती है, पीपीई किट खुले में पड़े होने के कारण संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है, खुला रास्ता होने के कारण यहां से गुजरने वाले लोग इसके संपर्क में आ सकते हैं। वही स्थानीय ग्रामीणों की माने तो पीपीई किट ऐसे फेंके नजर आ रहे हैं। वही गाइडलाइन के मुताबिक यूज की गई पीपीई किट बायो मेडिकल वेस्ट के अंतर्गत आता है। नियम यही कहता है कि इस्तेमाल के बाद पूरी तरह से किट काले पोलोठिन मे सामान बंद कर इसे इसिनिरेटर मे नष्ट करने के लिए भेजा जाता है। लेकिन अस्पताल मे चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र झा के लापरवाही के कारण स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा खुले में फेंका पड़ा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *