बिहार में सरकार ने 10 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नही है सुबह होते ही दुकानदार अपनी दुकान खोलकर दुकानदारी करते नज़र आ रहे है ताज़ा मामला समस्तीपुर से है जहां ज़िले के नगर थाना की पुलिस ने शहर के मारवाड़ी बाजार ,बसंत मार्केट सहित अलग अलग क्षेत्रों में सघन जाँच अभियान चलाया। नगर थाना अध्यक्ष अरुण राय के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने समस्तीपुर बाजार में खुली कई दुकानों को बंद करवाया और वही लॉकडाउन का उल्लघंन करते हुए बसंत मार्केट के 6 दुकानों को सील कर दिया गया एवं बेवजह घूम रहे लोगों से आग्रह किया की सभी लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करें अन्यथा पालन नहीं करने वालो पर जिला प्रशासन की टीम को ना चाहते हुए भी बल का प्रयोग करना पड़ेगा। पुलिस के इस सख्त रवैये से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जिसने अपनी दुकान खोल रखी थी आनन फानन में दुकान की शटर गिरा दी। सीओ धर्मेंद्र पंडित ने कहा कि 11 बजे के बाद दुकान खुला देखने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी।