अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूट लिए 44 हजार रुपये,पुलिस के तत्परता से महज 18 घंटे के अंदर ही अपराधी गिरफ्तार।

बक्सर जिले में सीएसपी संचालक से अपराधियों ने ₹44000 की लूट लिया लूट के महज 18 घण्टे के अंदर पुलिस ने न सिर्फ अपराधियों की पहचान कर ली बल्कि,  तीन को अपराधियों को दबोच भी लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के रुपयों के साथ ही लूटी गई मोबाइल और दो हथियार तथा कारतूस बरामद  किया है।
प्रेसवार्ता कर  एसपी ने बताया कि इन्होंने पूर्व में भी बक्सर-चौसा रोड में भैया बहिनी पुल के समीप लूट की  वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें पैसे और मोबाइल लूटे थे. कुछ पैसे तथा मोबाइल भी बरामद कर लिए गए हैं साथ ही वर्तमान में हुई लूट के सभी रुपए बरामद कर लिए गए हैं. इनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. सभी अपराधियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

प्राप्त सूचना के अनुसार सीएसपी संचालक से लूट की वारदात मंगलवार को दिन में करीब 11:30 बजे अंजाम दी गई थी. तब इटाढ़ी थाना के उनुवास निवासी प्रसुन्न कुमार गांव में ही संचालित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के लिए बैंक से 44 हजार रुपये निकालकर बाइक से घर लौट रहे थे. जैसे ही वह महदह पुल के पास पहुंचे कि बक्सर से ही पीछे लगे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पहले पैर से मारकर उनकी बाइक गिरा दी और इसके साथ ही कनपटी से पिस्टल सटाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया. साथ ही जेब में रखे चार हजार रुपयों के साथ मोबाइल छीनते हुए भाग निकले. इसी बीच सीएसपी संचालक ने हिम्मत दिखाते हुए नगर के पीपी रोड निवासी राकेश कुमार को दबोच लिया. बाद में उसे इटाढ़ी पोस्ट प्रभारी बिगाऊ राम के हवाले कर दिया. पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों का नाम भी बता दिया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए देर रात की गई छापेमारी के बाद लूट में शामिल सिकरौल निवासी गौरव कुमार और बिझौरा निवासी दीपक कुमार को सिकरौल पुलिस की मदद से देर रात लूटे गए रुपयों तथा दो देशी कट्टा व कारतूस के साथ सिकरौल से गिरफ्तार कर लिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एसपी नीरज कुमार ने दी इसकी जानकारी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *