एक कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना घटी। वही मारपीट की घटना में एक पक्ष से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां परिजनों ने आनन-फानन में बेलदौर पीएचसी लाया, वही पीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया। मालूम हो कि बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी स्वर्गीय लालो तांती उर्फ उमेश तांती के 55 वर्षीय पत्नी सोमनी देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है आवेदन में वर्णित है कि करीब 7:00 बजे मेरे पड़ोसी 45 वर्षीय बिरण तांती, 28 वर्षीय सुबोध तांती 25 वर्षीय प्रमोद पति 30 वर्षीय अनिल तांती 43 वर्षीय घेरू ताती समेत आधे दर्जन से अधिक व्यक्ति 144 जमीन पर अपना पक्का मकान निर्माण कर रहा है। मना करने पर सूचक के पुत्र को उक्त व्यक्ति लोग गंभीर रूप से मारपीट कर घायल कर दिया।
वहीं सुचक सोमनी देवी ने बताई कि मेरे 2 पुत्र श्रवण तांती एवं राजकुमार तांती को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उक्त व्यक्ति दबंग परिवर्ती के हैं, अपने साथ अपराधी प्रवृत्ति को घर पर रखते हैं। उक्त मामले को लेकर सूचक अंचला अधिकारी समेत थाना अध्यक्ष को कई बार आवेदन दिया। लेकिन उनके आवेदन को दरकिनार करते हुए आज मारपीट की घटना हो गई। वही कोरोना काल में मारपीट की घटना कम होती है। लेकिन जमीनी विवाद ऐसा जकरिया हुआ है कि बेलदौर थाना क्षेत्र में नासूर बना हुआ है।