प्राप्त सूचना के अनुसार सीएसपी संचालक से लूट की वारदात मंगलवार को दिन में करीब 11:30 बजे अंजाम दी गई थी. तब इटाढ़ी थाना के उनुवास निवासी प्रसुन्न कुमार गांव में ही संचालित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के लिए बैंक से 44 हजार रुपये निकालकर बाइक से घर लौट रहे थे. जैसे ही वह महदह पुल के पास पहुंचे कि बक्सर से ही पीछे लगे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पहले पैर से मारकर उनकी बाइक गिरा दी और इसके साथ ही कनपटी से पिस्टल सटाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया. साथ ही जेब में रखे चार हजार रुपयों के साथ मोबाइल छीनते हुए भाग निकले. इसी बीच सीएसपी संचालक ने हिम्मत दिखाते हुए नगर के पीपी रोड निवासी राकेश कुमार को दबोच लिया. बाद में उसे इटाढ़ी पोस्ट प्रभारी बिगाऊ राम के हवाले कर दिया. पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों का नाम भी बता दिया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए देर रात की गई छापेमारी के बाद लूट में शामिल सिकरौल निवासी गौरव कुमार और बिझौरा निवासी दीपक कुमार को सिकरौल पुलिस की मदद से देर रात लूटे गए रुपयों तथा दो देशी कट्टा व कारतूस के साथ सिकरौल से गिरफ्तार कर लिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एसपी नीरज कुमार ने दी इसकी जानकारी।