Site icon Sabki Khabar

जिला प्रशासन की सख्ती से वीकेंड शनिवार/रविवार को बाजार पूर्ण रूप से रहा बंद,सोमवार को बाजार खुलते ही लोगों की उमड़ी भीड़।

लखीसराय विकेंड पर शनिवार/रविवार को जरूरी सेवा को छोड़ सभी दुकानें एवं व्यपारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। किराना की दुकानें भी नहीं खुली।आज सोमवार को अहले सुबह लोग अपने अपने कामों के लिए काफी संख्या में सडकों पर निकल गए। दिन चढ़ने के साथ ही बाजार में भीड़ बढ़ने लगा। लोगों को आवागमन तेज हो गया। सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियाँ उड़ती देखी गई। सभी छोटे बड़े वाहनों की लंबी काफिला सड़कों पर आ गया जिससे पूरा बाजार अस्तव्यस्त नजर आने लगी। सड़कों पर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई।
 जिससे आवागमन बाधित हो गया। जबकि लखीसराय जिला प्रशासन आमलोगों से अपील करते हुए कहा है कि घर से बिना काम के नहीं निकले, जब निकले तो मास्क और सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखें। लेकिन लोग हैं कि मानते नहीं। यह भीड़भाड़ लोगों को मंहगा पड़ सकता है। सावधानी बरतने की जरूरत है। भीड़ भाड़ के कारण शहर मे आवागमन बाधित हो गया है।

Exit mobile version