बांढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय प्रशासन फुटकर दुकानदार एवं सभी दुकानदारों को कोविंच करने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से आग्रह किया। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में प्रत्येक दिन कोविंद पॉजिटिव मरीज बढ़ने का सिलसिला जारी है। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना की दूसरी लहर में बेलदौर बाजार को झकझोर कर रखा है, तब पर भी स्थानीय ग्रामीण मास्क पहनने से इनकार करते हैं। जबकि सरकार का कहना है कि मास्क अवश्य पहने, कोई भी कार्य सोशल डिस्टेंस में करें, ताकि कोरोना से हम लोग जीत सके। वही बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में करीब 80 कोरोना पॉजिटिव मरीज का संख्या हो चुकी है, जिसमें 40 कोरोना पॉजिटिव अभी भी सक्रिय है।
बताते चलें कि स्थानीय प्रशासन ग्रामीणों को प्रत्येक दिन लाउडस्पीकर के माध्यम से समझाने बुझाने का कार्य करते हैं। लेकिन स्थानीय ग्रामीण उनके बातों पर ध्यान ना रख कर बिना मास्क के ही धड़ल्ले से बाजार में चल रहे हैं, कुछ ऐसे दुकानदार हैं जो सरकार के प्रोटोकॉल को ताक पर रखकर अपना कार्य कर रहे हैं। वही प्रशासन जब 4 बजता है तो प्रशासन को दिखावे के लिए अपना शटर गिरा लेते हैं, फिर शटर उठाकर ग्राहक को सम्मान देते हैं। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी दुकानदारों को कहा कि कोरोना जांच अवश्य करवा लें, ताकि इस महामारी से हम लोग जीत सके।