अत्यंत कुमार की रिपोर्ट।
समस्तीपुर :रोसड़ा :- आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पूरे दुनिया में मनाया जा रहा है, आज हीं के दिन मजदूरों को अपने कार्य के घंटे ,आराम के घंटे और मनोरंजन के घंटे लंबी लड़ाई के बाद प्राप्त हुई थी |आज रोसडा़ में भी स्थानीय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय महावीर चौक रोसड़ा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया| मजदूर दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सहदेव महतो ने किया| संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मजदूरों के इतिहास एवं वर्तमान व्यवस्था में मजदूर के हालात का विशेष रूप से चर्चा करते हुए बताया कि आज फिर से मजदूरों का हाल बेहाल है कोरोना जैसे वैश्विक महामारी का दौर चल रहा है, हजारों नौकरियां चली गई लाखों लोग पलायन कर चुके हैं, और उनकी भुखमरी सी हालत हो गई है।
सरकार गरीब कल्याण योजना समेत कई जन कल्याण कार्यों की घोषणा का सिर्फ ढोल पीट रही है ,मजदूर के हालात से उन्हें कोई लेना देना नहीं है |जहां मजदूरों को खुले बाजार में मजदूरी साढे तीन सौ से अधिक है ,वहीं मनरेगा जैसे मजदूर कल्याण योजना में मात्र एक सौ तिरानवे रुपए मजदूरी ,मजदूरों का शोषण है|आज फिर से संकल्प लेकर मजदूरों की हक की लड़ाई लड़नी होगी|
गोष्टी के अंत में कोरोना से मृत पत्रकार समेत सभी आम जनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई| गोष्ठी को सीपीआई जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ,राम प्रकाश महतो, अनिल महतो, अशोक साह ,छात्र नेता गौरव कुमार ,लक्ष्मण पासवान, ,रामचंद्र यादव, मोहम्मद नवाब ,रुमल यादव ,राम कुमार चौधरी आदि ने संबोधित किया|