डिप्टी सीएम के काफिले की गाड़ी से युवक को लगा ठोकर इलाज के दौरान हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर सड़क किया जाम।

बेतिया :-  सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा हैं और आक्रोशित लोगों ने चनपटिया के कुमारबाग चौक पर शव रखकर बेतिया नरकटियागंज पथ को जाम कर दिया था
 आक्रोशित लोग सड़क पर टायर जलाकर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को बुलाने की मांग कर रहें थे
परिजनो का आरोप हैं कि मंगलवार को चनपटिया के रमपुरवा निवासी सुंधाशु शुक्ला उपमुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ी से ठोकर लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका इलाज के दौरान मौत हो गया हैं।वहीं परिजनो ने सीधा आरोप डीप्टी सीएम पर आरोप लगाते हुए बुलाने की मांग कर रहें  थे।

हालांकि स्थानिए विधायक उमाकांत सिंह भी मौके पर पहुंच कर  आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहें  थे लेकिन विधायक की बात भी लोग नही सुनने ।

परिजनो ने बताया कि मंगलवार को सुधांशु अपने नीजि काम से बगहा गए और घर लौट रहे थे इसी बीच बगहा के कदमहवा टोला से दुष्कर्म पीड़िता के परिजनो से मुलाकात कर डीप्टी सीएम का काफिला लौट रहा था तभी चटकल के पास काफिले ने ठोकर मार दी जिसमें सुधांशु घायल हो गए और ईलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई।आपको बता दें डीप्टी सीएम के स्कार्ट पार्टी की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें छः पुलिस के जवान घायल हुए थे लेकिन सुधांशु को किस गाड़ी से ठोकर लगी यह कहना मुश्किल हैं लेकिन लोग  डीप्टी सीएम को बुलाने की मांग कर रहा था ।
वही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजुद रहे और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही हैं। समाचार सलंग्न होने तक  सड़क जाम था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *