पुनीत मंडल / शिवाजीनगर :-
बिहार में गैस की आच धीमी पड़ने लगी है गैस की कीमत करीब 900 पहुंच चुकी है सब्सिडी भी खत्म होने के कगार पर है गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार बढ़ती कीमत से कराह रहे साथी ही उज्ज्वला योजना के तहत सभी लाभार्थी की संख्या लगातार कम रही है। बढ़ते कीमत से एक ओर जहां गैस सिलेंडर की बिक्री में कमी आई है वहीं आम लोगों के लिए भी परेशानी का सबब है उज्जवला योजना का लाभ लेने वाले लोगों ने सिलेंडर का इस्तेमाल करना कम कर दिया है वह वैकल्पिक तरीके से खाना बना रहे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों के बढ़ने से शायद ऐसी स्थिति आई है लेकिन सरकार को कीमतों पर नियंत्रण स्थापित करना चाहिए।
आज हम आपको समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत बल्लीपुर गांव के महादलित बस्ती की वह तस्वीर दिखाने जा रहा है जिसे देख कर आप अंदाजा लगा सकेंगे कि जिस समस्या को देख सरकार ने दलित एव महादलित परिवारों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया लेकिन आज बढ़ती कीमत के कारण फिर महादलित महिलाओं के आंखों से निकल रहा । लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने के लिए हो रहे मजबूर। खाना बना रही महिलाओं ने कहा सरकार ने योजना के तहत गैस चूल्हा तो दिया लेकिन कीमत अधिक होने के कारण फिर लकड़ी चुन चुन कर खाना बनाना पड़ रहा।