Site icon Sabki Khabar

कार बाइक ऑटो में हुई जोरदार टक्कर, चालक सहित आठ घायल।

लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना अंतर्गत लखीसराय जमुई मुख्य पथ महीसोना स्थित कार,ऑटो,बाइक  के आपस में टक्कर होने के कारण चालक सहित आठ लोग घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों  की मदद से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां स्थिति गंभीर देखते हुए दो व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार महीसोना  चौक के समीप देवघर से आ रही कार टेम्पो से भिड़ंत हुई। पीछे से आ रहे बाइक सवार में टक्कर हो गया।

जिसमें बाइक सवार मोहम्मद शमीम और मोहम्मद जावेद स्थिति गंभीर होने के कारण  पीएमसीएच
पटना रेफर कर दिया गया वहीं देवघर से मुंडन करा कर आ रही कार में सवार पूनम देवी, निर्मला देवी आयुष कुमार ,जो मुजफ्फरपुर जा रहे थे।कार सवार व्यक्तियों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।  वहीं टेंपो चालक एवं कार चालक का इलाज निजी क्लीनिक में किया जा रहा है।

Exit mobile version