नालंदा :- नगरनौसा थाना क्षेत्र इलाके के नगमा गांव में होली के रात डीजे बजाने के विवाद को लेकर युवक की धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगवा गांव में देर रात होली को लेकर डीजे के दोनों पर लोग नाच रहे थे इसी दौरान रविकांत कुमार का मोबाइल गुम हो गया। जिसके बाद युवक के द्वारा डीजे को बंद करा दिया गया और कहा गया जब तक मेरा मोबाइल नहीं मिल जाता तब तक डीजे नहीं बजेगा। इसी डीजे बजाने के विवाद को लेकर कहासुनी हुई और अहले सुबह रविकांत कुमार का शव खून से लथपथ नगवा गांव के पास से ही पुलिस ने बरामद किया।
परिजनों का आरोप है कि मोबाइल गुम हो जाने के बाद ही विवाद हुआ और रविकांत कुमार की धारदार हथियार से काटकर उसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम
के लिए भेज दिए और मामले की जांच में जुट गई है।
Leave a Reply