अररिया के पलासी प्रखंड अन्तर्गत चहटपुर पंचायत के कवैया गांव में आग से जलकर 6 बच्चों की दर्दनाक मौत हो जाने का मामला सामने आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के बगल में एक पुआल भड़े जलावन के घर में 6 बच्चे खेल रहे थे कि तभी अचानक उस घर में आग लग गई, और सभी 6 बच्चों की आग में झुलस जाने से दर्दनाक मौत हो गई । मृतकों में दिलवर उम्र 7 वर्ष, असरफ उम्र 5 वर्ष, गुलनाज उम्र 3 वर्ष, बरकत उम्र 6 वर्ष, अली हसन उम्र 4 वर्ष, सेनेहा उम्र 4 वर्ष शामिल हैं । हालांकि आग लगने का सही कारण क्या है, इस बात की अब तक सही जानकारी नहीं मिल पाई है ।
घटना की सूचना मिलते ही अररिया एस. पी. हृदय कांत , एस. डी. पी. ओ पुष्कर कुमार अन्य पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे । शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है । इधर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने एस डी पी ओ एवं सदर एस डी ओ अररिया की मौजूदगी में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा राशि प्रदान किया ।
Leave a Reply