Site icon Sabki Khabar

शिक्षक सिकंदर कुमार क्लास में रहने के बदले कार्यालय में ले रहे थे, खर्राटे।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेला नोबाद पंचायत के मध्य विद्यालय मुरासी में शिक्षक सिकंदर कुमार  प्रधानाध्यापक के कार्यालय में चैन की सांस ले रहे हैं। मालूम हो कि मध्य विद्यालय मुरासी स्कूल में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 380 है, जबकि सभी विद्यालय को शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा आदेश दिया गया था कि कोरोना   महामारी को देखते हुए विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति एवं विषम संख्या के बच्चों को स्कूल में बुलाया जाता है।

वहीं उक्त विद्यालय में 118 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। उक्त मध्य विद्यालय में पांच शिक्षक कार्यरत हैं जिसमें धीरेंद्र कुमार राम छुट्टी पर है। जबकि मोहम्मद इस्तखार खान डिपटेसन में है। वहीं प्राध्यापक विद्यानंद सिंह स्कूल के किसी काम से बीआरसी बेलदौर गए हुए थे।

सिकेन्दर कुमार,प्रभात कुमार,तपेश्वर कुमार  विद्यालय में कार्यरत थे। वहीं  मध्य विघालय सहायक शिक्षक सिकेन्दर कुमार प्रधानाध्यापक के कार्यालय में सोए पाया गये। एक तरफ शिक्षकों के द्वारा नीतीश कुमार से मानदेय बढ़ाने की बात कहते हैं। लेकिन धरातल पर शिक्षक छात्र छात्राओं को शिक्षा देने के बदौलत विद्यालय में सोए रहते हैं।

वही सुशासन बाबू की सरकार में शिक्षकों की मनमानी चरम सीमा पर है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जो शिक्षक कार्यालय में सोए हुए हैं। उनसे स्पष्टीकरण पूछा जाएगा, साथ-साथ उनका पेमेंट बंद किया जाएगा।

Sabki khabar aatho pahar news चैनल को यूट्यूब पर लाइक सब्सक्राइब करें। फेसबुक ,टि्वटर ,इंस्टाग्राम ,कु एप्प पर भी फॉलो करें।

Exit mobile version