Site icon Sabki Khabar

बाजार में सजने लगी रंग अबीर पिचकारिया, खरीदारों की लगने लगी भीड़।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर

होली का पर्व अब दो दिन रह गया है। पर्व को लेकर बेलदौर बाजार में रंग अबीर व पिचकारी की दुकानें सजने लगी है। वही बेलदौर बाजार के फुटपाथ पर रंग अबीर व गुलाल तथा पिचकारी की दुकानें सजी हुई दिख रही है। वही होली पर्व को लेकर पहले की अपेक्षा बाजारों में भी लोगों की भी अधिक दिख रही है।

पर्व पर घरों से पकवान बनाने के लिए कोई चीनी, डालडा, मैदा व रिफाइन आदि सामानों की खरीदारी कर रहे हैं तो कुछ लोग तेल, मसाला व अन्य घरेलू सामानों की खरीदारी करते हुए देखे जा रहे हैं। हालांकि फिलहाल सबसे अधिक भीड़ बेलदौर बाजार के किराना दुकान एवं रेडीमेड कपड़ा दुकानों पर देखने को मिल रही है।

वही बाजार के हर दुकान पर कपड़ा की खरीदारी कर रहे छोटे-छोटे बच्चे यह भी बताया कि होली पर्व पर प्रत्येक वर्ष हम लोग अपने पिता से पैसे लेकर कपड़ा की खरीदारी करते हैं। वही शनिवार को सरकारी संस्थान एवं प्राइवेट कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्रा जब आज कोचिंग पढ़ कर निकली तो अपने दोस्तों के साथ रंग अबीर लगाते हुए नजर दिखे।

वही सरकारी संस्थान जैसे बैंक, हॉस्पिटल एवं प्रखंड मुख्यालय के कर्मी जब घर जाने लगा तो अपने कर्मियों के साथ रंग अबीर लगाते हुए नजर आए।

Exit mobile version