बलवंत चौधरी
(सबकी खबर आठों पहर न्यूज रूम)
बेगूसराय :- बिहार विधालय द्वारा इंटरमीडिएट की परिणाम घोषित किये जाने के बाद प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न टोले मुहल्ले के छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक लाकर अपने परिवार के साथ क्षेत्र का ना सिर्फ नाम रौशन किया है,बल्कि इलाके में प्रसन्नता का भी माहोल है.ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे वैश्विक महामारी कोरोना के बावजूद जिस तरह से छात्र-छात्राओं ने मेहनत कर अच्छे अंक प्राप्त किये.उससे यह साबित हो गया कि लक्ष्य प्रति गंभीर रहने पर कचछ भी असंभव नहीं है,और आपदा को अवसर में बदलकर बेहतर परिणाम लाये जा सकते हैं।
क्षेत्र के नारायणपीपड़ पंचायत अंतर्गत पनसल्ला गाँव निवासी राम कुमार महतो का पुत्र नीरज कुमार इंटरमीडिएट के घोषित परिणाम में 415 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है.नीरज जीडी काँलेज बेगूसराय में विज्ञान संकाय का छात्र था.उनके पिताजी पेशे से गाँव में ही व्यपार करते हैं,जबकि माता रीना कुमार गृहिणी है.इसी गाँव का छात्र अभिषेक कुमार जो महेन्द्र सावित्री इंटर महाविद्यालय मंझौल में विज्ञान संकाय के छात्र हैं.इंटरमीडिएट के घोषित परिणाम में 408 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुये।
इनके पिता भगवान लाल यादव स्थानीय स्तर पर राजनीति करते हैं,और पिछले कई टर्म से नारायणपीपड़ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर काबिज हैं.इनकी मात गृहणी हैं.इसी पंचायत की रहनेवाली छात्रा आकांक्षा कुमारी इंटरमीडिएट की घोषित परिणाम में 403 अंक प्राप्त किया है.आकांक्षा एमएस काँलेज मंझौल में विज्ञान संकाय की छात्रा थी.इनके पिता देवकांत राय से किसान हैं,और माता नीमा कुमारी प्राथमिक विधालय धर्मशाला ककराहा में प्रभारी प्रधानाध्यापक हैंं.इसके अलावा खोदाबन्दपुर प्रखंड के प्लस टु प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कुल मेघौल में विज्ञान संकाय की छात्रा नेहा कुमारी 410 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से पास की है।
इनके पिता सुमन ठाकुर साधारण परिवार के कृषक हैं,जबकि माता मीना देवी गृहणी है.इसके अलावा भी क्षेत्र के विभिन्न टोले मोहल्ले से छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर बेहतरीन सफलता से क्षेत्र के लोगों को गौरविन्त किया है।
छात्र-छात्राओं के इस शानदार सफलता पर नारायणपीपड़ पंचायत की मुखिया रेखा देवी,सीपीआई अंचल मंत्री पूर्व मुखिया गुणेश्वर सहनी,युवा सामाजिक कार्यकर्ता ऐजनी पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी दानिश आलम,पंकज दास,राजीव रंजन राय समेत दर्जनों क्षेत्रीय सामाजिक राजनीतिक जनप्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उनके परिजनों और छात्रों को बधाई दी है.