बलवंत चौधरी
( सबकी खबर आठों पहर न्यूज रूम)
छौड़ाही।विभिन्न माँगों को लेकर तकरीबन पिछले दो सप्ताह से चल रहे हड़ताल खत्म होने के बाद आरटीपीएस काउंटर पर फिर से रौनक लौट गयी है.कार्यपालक सहायकों की हड़ताल से आरटीपीएस काउंटर से होनेवाले करीब करीब जरूरी सभी सेवाएं बाधित चल रही थी.छात्र-छात्राओं को के अलावा पंचायत स्तर पर जो भी आँनलाईन सेवाएं थी.सभी बाधित थी,लेकिन हड़ताल खत्म होने के साथ ही अब सभी तरह के गतिरोध समाप्त हो गयी है.
विदित हो कि कार्यपालक सहायकों ने माँगों के समर्थन में हड़ताल कर रखा था.आरटीपीएस कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक अवतंश कुमार,मनोहर कुमार,दीपक कुमार,निभा कुमारी,मो.शमीद,सुमित राज एवं विपिन कुमार ने बताया कि हमलोगों के माँगों के संबंध में सरकार की ओर से राज्यस्तरीय नेताओं को अश्वस्त किया गया है कि जल्द ही माँगों पर विचार कर समुचित कदम उठाया जायेगा।
शनिवार 27 मार्च 2021 से छौड़ाही प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस में कार्यरत सभी कार्यपालक सहायकों ने हड़ताल के बाद अपना योगदान दे दिया,और फिर से पूर्व की भाँति आरटीपीएस काउंटर से दी जानेवाली सेवाएँ निर्बाध रूप से चालु हो गया है