सहरसा संवादाता सुभाष राम की रिपोर्ट।
सहरसा पतरघट मे भी बिहार सरकार द्वारा लाए गए बिहार सशस्त्र पुलिस विधेयक व बीते दिनों विधानसभा में हुए बवाल पर राजद द्वारा बिहार बंद का आव्हान किया गया है।
इसको लेकर पतरघट में 09 बजे से ही राजद प्रखंड अध्यक्ष भिखा पासवान के नेतृत्व में दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
अनुमान लगाया जा रहा है कि दोपहर बाद सड़कों पर गाड़ियां नजर नहीं आएगी।
राजद के किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सतनारायण यादव ने कहा कि बिहार के इतिहास में पहली बार विधानसभा में ऐसा हुआ। नीतीश कुमार के गुंडागर्दी व तानाशाही रवैया के खिलाफ आज बिहार बंद किया गया है।
बिहार में हत्या, लूट, बलात्कार चरम सीमा पर है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। रोजगार मांगे जाने पर तानाशाही नीतीश कुमार द्वारा लाठीचार्ज व पत्थरबाजी कराई गई विधायकों के साथ बदतमीजी की गयी। इसके विरोध में आज महागठबंधन द्वारा बिहार को बंद कराया गया है।
मौके पर उपस्थित मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य रमेश चंद्र राणा ,मुखिया इंद्रदेव यादव ,उप मुखिया संतोष कुमार ।
Leave a Reply