मामूली से विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुआ मारपीट, मारपीट के दौरान दो घायल।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

मामूली से विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी। मारपीट की घटना में एक पक्ष से दो व्यक्ति घायल हो गए। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 15 चिकनी टोला निवासी 60 वर्षीय रामविलास पासवान पुत्र आजाद पासवान के साथ मारपीट की घटना घटी। उन्होंने बताया कि मेरे परिवार में एक बिछुप्त व्यक्ति ने अपने मन से गाली गलौज कर रहा था।

इसी बात को लेकर पंच लाल पासवान, गौरव कुमार, संगीता देवी, सुभाष पासवान उक्त व्यक्ति के दरवाजे पर चढ़कर दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं होने लगा, तू तू मैं मैं होते हुए उक्त घटना मारपीट में बदल गया।

वही मारपीट के दौरान 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति रामविलास पासवान एवं उनके पुत्र आजाद पासवान को मारपीट कर घायल कर दिया, यहां तक कि उक्त व्यक्ति लोग उक्त व्यक्ति के घर के पीछे धान के पुआल में आग लगा दी। जिस कारण मवेशी का चारा जलकर राख हो गया। तब उन्होंने आनन-फानन में बेलदौर पीएससी आए, जहां डॉक्टरों के द्वारा उपचार किया जा रहा है।

Sabki khabar aatho pahar news चैनल को लाइक सब्सक्राइब करे, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, कु एप्प पर भी फॉलो करें

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *