Site icon Sabki Khabar

भारत बंदी में कई घटक दल के कार्यकर्ता रहे नदारद।

अत्यंत कुमार / रिपोर्टर ।
समस्तीपुर : रोसड़ा  तीनों कृषि कानून के विरोध में किसान संघर्ष समन्वय समिति के द्वारा भारत बंदी का आवाहन किया गया वहीं दूसरी तरफ बिहार विधानसभा में हुए विधायकों के साथ बर्बरता के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार बंदी का वार किया था जिसको लेकर समस्तीपुर जिले में भी सड़क जाम कर कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया वहीं जिले के रोसडा़ शहर में भी राजद कार्यकर्ता के साथ सीपीआई और सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।

बता दें के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आवाज पर बिहार बंदी को सफल बनाने की पुरजोर कोशिश की गई जहां राजद कार्यकर्ता सड़कों पर डटे रहे वहीं उनके सहयोगी दल कांग्रेस के कार्यकर्ता समर्थन में नहीं पहुंचे।

रोसडा़ शहर के विभिन्न चौक चौराहों को जाम कर राजद एवं सीपीआई व सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून वापस लेने एवं बिहार विधानसभा में हुए विधायकों के साथ बर्बरता पर नितेश कुमार को माफी मांगने की मांग कर रहे थे इस दौरान बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी कई घंटे तक सड़क जाम राजद कार्यकर्ता करते रहे प्रदर्शन जिससे यातायात  भी कुछ देर के लिए  प्रभावित हुआ।

वही रोसड़ा नगर अध्यक्ष सौरभ सुमन ने कहा कि जिस तरह से सुशासन की सरकार तानाशाह दिखा रहे हैं पटना में विधायकों पर लाठीचार्ज करवाया और महिला विधायक पर भी लाठी चार्ज करवाया नीतीश कुमार के राज्य में सिर्फ शराब माफिया और अपराधियों को संरक्षण  मिलता है।

एससी एसटी प्रदेश सचिव सत्यवीन पासवान, युवा अध्यक्ष धनु कुमार, राजद नेता राजेश यादव, दशरथ सहनी, लालटुन पासवान, निरंजन मालाकार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Sab ki khabar aatho pahar news चैनल को यूट्यूब पर लाइक सब्सक्राइब करें।

फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, कु एप्प पर फॉलो करें।

Exit mobile version