बेगूसराय जिले के गढ़पुरा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा -सोनमा(3826) के शाखा प्रबंधक श्री अमर कुमार के द्वारा प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लाभुक मौजी हरी सिंह निवासी राम परि देवी को दो लाख की बीमा राशि प्रदान की गई।
श्री अमर कुमार ने बताया कि प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मात्र 330 रुपये सलाना प्रीमियम में सामान्य मृत्यु पर दो लाख की राशि मिलती है।एव प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र 12 रुपये सलाना प्रीमियम में किसी भी दुर्घटना पर 200000 की राशि दी जाती है।
200000 मिलने पर लाभुक रामपरी देवी काफी खुश थी और शाखा प्रबंधक एव सरकार को धन्यवाद दे रही थी, विदित हो कि रामपरी देवी का पुत्र पंकज साह ग्रामीण बैंक के शाखा सोनमा में खाताधारी था एव प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत अपना बीमा करवाए हुए था जिसका समान्य मृत्यु हुआ था इसके एवज में बीमित राशि रामपरी देवी को मिली। मौके पर कैशियर प्रवीण कुमार बाग, ज्योतिष कुमार, नागेश, बैंक मित्र पूनम आदि मौजूद थे।
Leave a Reply