राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में धड़ल्ले से फर्जी तरीके से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर एवं प्राइवेट नर्सिंग होम सेंटर पर बीते 5 मार्च को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष रंजन झा, वीडियो शशि भूषण कुमार, थाना अध्यक्ष समेत पुलिस बल द्वारा कार्रवाई की गई थी। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आगे मांझुन्मा अल्ट्रासाउंड सेंटर, प्रेम सुमन अल्ट्रासाउंड सेंटर एवं आस्था अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जांच पड़ताल की गई थी।
जिसको लेकर स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी ने कार्यवाही करने की बात कही थी। लेकिन 21 दिन बीत जाने के बाद सभी सेंटर अपना नाम बदल कर धड़ल्ले से गरीबों के साथ दोहन शोषण करने में लगा हुआ है। वही ग्रामीणों का कहना है कि जब चिकित्सा पदाधिकारी ताला लगाने की बात कही थी।
तो फिर अल्ट्रा साउंड सेंटर कैसे चल रहा है, वही जब चिकित्सा पदाधिकारी का पैकेट गर्म होने लगा तो जांच पड़ताल करना बंद कर दिए। जबकि इस तरह से फर्जी नर्सिंग होम प्रखंड क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है और ग्रामीणों के साथ दोहन शोषण भी जारी है।
Leave a Reply