पूसा प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी के पति 48 वर्षीय संतोष कुमार तिवारी उर्फ अन्नू तिवारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उनके शरीर में तीन गोलियां लगी है। घटना उस वक्त हुई जब वे अपने पूसा रोड के रेपुरा स्थित आवास पर दैनिक कार्य में जुटे थे। तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उनके शरीर में दनादन गोलियां उतार दी। जख्मी हालत में उन्हें शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। वहीं उनके पूसा रोड स्थित आवास पर भी जमावड़ा लग गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। आस-पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। वहीं हत्यारे की भी तलाश की जा रही है। सदर डीएसपी प्रितिश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हत्यारे के बारे में जानकारी इकट्टा की जा रही है। पुलिस कई बिंदुओं को सामने रखकर जांच में जुटी है। बता दें अन्नू तिवारी का भी पूर्व की कई आपराधिक घटना में नाम आया था। हालांकि सभी मामले में फिलहाल वे जमानत पर थे।
दूसरी तरफ पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि हत्यारा कोई नजदीकी ही था। जिसने बड़ी चतुराई से इस घटना को अंजाम दिया। वैसे पुलिस जांच के बाद ही हत्या के कारणों का पर्दाफाश हो पाएगा।