अत्यंत कुमार / रोसड़ा / रिपोर्टर ।
रोसड़ा 26 मार्च को किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर भारत बंद का आह्वान किया गया था, जिसके तहत आज रोसड़ा में भी किसानों ने भारत बंद का समर्थन किया | भारत बंद जुलूस ब्लॉक रोड से निकलकर महावीर चौक पहुंचा जहां जुलूस सभा सभा में तब्दील हो गया और रोसड़ा बेगूसराय पथ जाम कर दिया गया |
सभा की अध्यक्षता मजदूर नेता सईद अंसारी ने किया वही सभा का नेतृत्व किसान नेता राम कुमार चौधरी और हरि कांत झा ने किया रामचंद्र यादव ने कहा कि करीब 4 महीने से किसानों की आंदोलन पूरे भारत में चल रही है लेकिन केंद्र की सरकार सत्ता की गुरुर में डूबी हुई है, जहां उन्हें तीनों काला कृषि कानून वापस लेना चाहिए वही वे किसान के आंदोलन को झूठा आंदोलन बता रहे हैं और उन्हें परजीवी और आंदोलन जीवी भी कह कर पुकार रहे हैं|
बंद का समर्थन करते हुए Aisf जिला सचिव कुमार गौरव ने बताया कि यह सरकार शुरू से ही मजदूर किसान छात्र नौजवान की हक मारी करने का काम करती आ रही है जब आम आवाम हक अधिकार को लेकर मुखर होते हैं सरकार इन्हें देशद्रोही कहते हैं ,उन्होंने कहा जब तक सरकार तीनों काला कृषि कानून वापस नहीं लेती हमारी लड़ाई सड़क से संसद तक जारी रहेगी |
सभा में लक्ष्मण पासवान सुरेंद्र दास ,पैक्स अध्यक्ष रामबाबू यादव, सुंदरम ,राम कुमार चौधरी, पूर्व मुखिया रामप्रकाश महतो ने भी संबोधित किया मौके पर राकेश कुमार सिंह, सहदेव महतो ,रामबाबू राऊत, प्रवेश राम, सुमित्रा देवी, सुबुद्धि देवी ,सावित्री देवी, सोनी देवी, प्रेमा देवी, कलरी देवी सहित सैकड़ों किसान मजदूर शामिल थे|
Leave a Reply