Site icon Sabki Khabar

वाहन जांच के दौरान कई वाहन चालकों का कटा चलान।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर बेलदौर थाना चौक के समीप  गुरुवार को सघन वाहन जांच  चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण तथा ट्रिपल लोड, बिना हेलमेट चल रहे वाहन चालको से चलान काटे। वहीं थाना चौक के समीप जांच कर रहे पदाधिकारियों को देखकर दो पहिया वाहन गली कुची होकर भाग रहे थे जो बिना लाइसेंस एवं बिना हेलमेट के सफर कर रहे थे।

इस सधन वाहन चेकिंग दिन के करीब 4 बजे से पांच बजे तक चली ।वही जांच कर रहे पदाधिकारियों ने मोटर वाहन एवं चार चक्के वाहन के गाड़ियों के कागजात जांच पड़ताल किया। बिना हेलमेट चालकों एवं ट्रिपल लोड मोटर वाहनों से करीब दो हजार रूपये का चालान काटा।

इस संबंध में बीसीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपराध को रोकने तथा शराब माफियाओं पर नकेल कसने  एवं दुर्घटना रोकने को लेकर लेकर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।दो वाहन चालकों से करीब दो हजार रुपए का चालान काट कर राजस्व मे वृद्धि  की गई।

Exit mobile version