राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
बेलदौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से करीब आठ लीटर देशी शराब के साथ उक शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया। मालूम हो कि बेलदौर पंचायत के सड़क पुर गांव निवासी सदानंद तांती के पुत्र उपेंद्र तांती के घर पर बेलदौर पुलिस को सूचना यह मिला था कि उक्त व्यक्ति के द्वारा शराब बनाकर बेचने का कार्य करते हैं। उक्त बात की सूचना बेलदौर थाना के एएसआई कृष्ण कुमार सिंह को मिला आनन-फानन में उक्त स्थल पर पहुंचकर 8 लीटर देसी शराब के साथ शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
ग्रामीणों की माने तो छोट भैय्या शराब विक्रेता को बेलदौर पुलिस पकड़ कर न्यायिक हिरासत तो भेज देते हैं। लेकिन बड़े-बड़े शराब माफियाओं को थाना अध्यक्ष के समीप बैठ कर गल बहिय्या करते रहते हैं।जय हो सुशासन बाबू।
Leave a Reply