Site icon Sabki Khabar

रुद्राअभिषेक श्रीराम कथा का आयोजन।

राजेश कुमार रौशन कि रिपोर्ट।
समस्तीपुर बिथान :- प्रखंड के बड़ी ठाकुर बारी श्री मंदिर परिसर से निकाले गए निशान शोभायात्रा जो की आकर्षक झांकी के रूप में निकाले गए ,शोभायात्रा को बाजार होते हुए ।स्थानीय गांधी मैदान पर पहुंचे जहां बालव्यास अमन शास्त्री जी महाराज अयोध्या द्वारा रामकथा का प्रवचन किए ,आचार्य अंजनी महाराज के निर्देशन में अगले नौ दिनों तक इलाके के लोगों को रामकथा एवं अमृत वाणी द्वारा प्रवचन किया जायेगा।

उनके साथ कई संत भी श्रीराम कथा व प्रवचन में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं ।श्रीराम कथा को लेकर इलाके में उत्साह है। वहीं इलाका भक्तिमय हो गया है। श्रद्धालुओं ने  संतों का भव्य स्वागत किया।मौके पर हजारों की संख्या में पुरूष एवं महिला श्रद्धालुओं उपस्थित थे।

Exit mobile version