बेलदौर बाजार निवासी झपट मार से परेशानियों का सामना कर रहा है। जिसका शिकार बेलदौर थाना क्षेत्र के ग्रामीणों को होना पड़ रहा है। मालूम हो कि करीब 1 बजे बेलदौर थाना क्षेत्र के लालगोल गांव निवासी उदय शर्मा के पत्नी रूबी देवी एवं उनके पुत्र सुधांशु कुमार के साथ अपने गांव से चलकर पांव पैदल बेलदौर एसबीआई बैंक आई हुई थी। उक्त महिला करीब डेढ़ घंटे तक लाइन में खड़ा रहने के बावजूद उक्त महिला ने अपना इलाज कराने के लिए करीब 25 हजार रुपये का निकासी कर, अपने पुत्र के साथ घर वापस जा रहा था।
वही झटपट मार का पीछा भी किया, लेकिन अपाची गाड़ी पर बैठे झपट मार ने बेलदौर बाजार होते हुए चलते बने। तब उक्त महिला ने बेलदौर थाना से सटे बजरंगबली स्थान के समीप रो-रो कर अपना बुरा हाल कर ली और छाती पीट-पीटकर कह रही थी कि हो बाबू हमर पैसा लेकर झपट मार भाग गए,अब हम कैसे अपना हाथ का इलाज करवाएंगे।
वही ग्रामीणों ने कहा कि बेलदौर थाना सूचना दिया जाए। उक्त स्थल पर खड़ा दर्जनों ग्रामीणों ने कहा बेलदौर थाना में आवेदन देने के बावजूद भी झपट मार गिरोह पर अभी तक कार्यवाही नहीं हो पाई है, कहीं बैंक और थाना के मिलीभगत से उक्त घटना को अंजाम तो नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीण चौक चौराहे पर चर्चा कर रहे हैं।
Leave a Reply