आगलगी की घटना पर रोक लगाने को लेकर अग्निशमन विभाग द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान।

समस्तीपुर : रोसड़ा :- बढ़ते भीषण गर्मी को देखते हुए अगलगी की घटना पर रोक लगाने को लेकर अग्निशामक विभाग द्वारा रहुआ पंचायत में जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही पछुआ हवा शुरू होने के बाद कहीं ना कहीं अगलगी की घटना की सूचना मिलता रहता है जिसको देखते हुए विभाग के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाकर  आग बुझाने के तरीके को बताया।

अभियान के तहत अधिकारियों ने रसोई गैस सिलेंडर में लगने वाली अगलगी की घटना पर रोक लगाने को लेकर प्रायोगिक तौर पर आग बुझाने के बारे में बताया। कार्यक्रम में  उपस्थित प्रधान त्रिभुवान चौधरी ने बताया की लापरवाही के कारण कभी भी बीड़ी सिगरेट से आग लग सकती हैं इसके लिए जागरूक होने की जरूरत है।

खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां झुग्गी झोपड़ी की घर है,वहां सुबह के 8:00 बजे से पहले एवं शाम के 6:00 बजे के बाद ही घर में चूल्हे जलाकर खाना बनाना चाहिए.ताकि इस समय में तेज हवा का झोंका कम पड़ जाता है.जबकि दिन के समय में अधिक रहता है.कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से चूल्हे के निकट एक बाल्टी में पानी अवश्य रखना चाहिए.खाना बना लेने के बाद रेगुलेटर से गैस को बंद कर देना चाहिए.खाना बनाते समय हमेशा सूती कपड़ा पहनना चाहिए.साथ ही आसपास जूट का बोरा रखना चाहिए।

ताकि समय पर काम आ सके.अगलगी की घटना होने पर अविलंब अग्निशमन एवं थाने व जनप्रतिनिधि को सूचना देना चाहिए.मौके पर अग्निक सुनील कुमार,मनीष कुमार,नवीन कुमार,चालक मो इश्तेखार,मुखिया मो कुरैश,सरपंच हरिकांत झा,पंसस मो मुजीबुर्रहमान,वार्ड सदस्य मो मुख्तार आदि उपस्थित थे.

Sab ki khabar aatho news   चैनल को सब्सक्राइब करे, फेसबुक,कु एप्प,  टि्वटर, इंस्टाग्राम, पर फॉलो करें

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *