समस्तीपुर : रोसड़ा :- बढ़ते भीषण गर्मी को देखते हुए अगलगी की घटना पर रोक लगाने को लेकर अग्निशामक विभाग द्वारा रहुआ पंचायत में जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही पछुआ हवा शुरू होने के बाद कहीं ना कहीं अगलगी की घटना की सूचना मिलता रहता है जिसको देखते हुए विभाग के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाकर आग बुझाने के तरीके को बताया।
खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां झुग्गी झोपड़ी की घर है,वहां सुबह के 8:00 बजे से पहले एवं शाम के 6:00 बजे के बाद ही घर में चूल्हे जलाकर खाना बनाना चाहिए.ताकि इस समय में तेज हवा का झोंका कम पड़ जाता है.जबकि दिन के समय में अधिक रहता है.कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से चूल्हे के निकट एक बाल्टी में पानी अवश्य रखना चाहिए.खाना बना लेने के बाद रेगुलेटर से गैस को बंद कर देना चाहिए.खाना बनाते समय हमेशा सूती कपड़ा पहनना चाहिए.साथ ही आसपास जूट का बोरा रखना चाहिए।
Sab ki khabar aatho news चैनल को सब्सक्राइब करे, फेसबुक,कु एप्प, टि्वटर, इंस्टाग्राम, पर फॉलो करें
Leave a Reply