Site icon Sabki Khabar

चंदा मांगने गए हैं अनुसूचित जनजाति के लोगों के साथ किया मारपीट,मामला पहुचा थाना।

राजकमल कुमार  /रिपोर्टर ।

चंदा मांगने गए ग्रामीणों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है मालूम हो कि पचोत गांव के दर्जनों  अनुसूचित जनजाति के सदस्यों ने संत शिरोमणि कबीर संतमत सत्संग का आयोजन पचोत गांव के पुनर्वास टोला में होने वाला था उसके लिए चंदा चुटकी करने के लिए पचोत गया था। उक्त बात को लेकर पुनर्वास निवासी स्वर्गीय घुरन सादा के 45 वर्षीय पुत्र भिखारी सादा ने बीते बुधवार को अनुसूचित जनजाति थाना खगड़िया में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है।

दिए गए आवेदन में वर्णित है कि हम अपने गांव के शिवनंदन कुमार, नरेश राम,अमित कुमार,फनेशी सादा,नवल-किशोर गुप्ता विष्णुदेव चौधरी के साथ संत शिरोमणि कबीर सत्संग कराने हेतु गांव में घुम घुम कर चंदा इकट्ठा कर रहे थे कि रास्ते में ही उक्त गांव के मकुल साह के पुत्र पंकज कुमार उर्फ पप्पू साह ने अपने घर के नजदीक हमको जाती सुचक नाम लेकर गाली गलौज करने लगा और गाली गलौज करते हुए कहा कि मुसहर तुमको मुसहरी में जाकर मारेगें। तुमको चंदा लेने के लिए कौन भेजा है,किसके आदेश से तुम चंदा ले रहे हो।

अब तुम बिना हमारे आदेश से कहीं भी चंदा बसुल नहीं करोगे और नहीं तो जान से मार देने का धमकी देते हुए जाती सुचक गाली गलौज देकर हमको भगा दिया। वही  गांव के ग्रामीण समेत पप्पू साह ने बताया कि आरोपी द्वारा राजनीतिक साजिश के तहत फसाने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगाया जा रहा है। वही लगाया गया आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है।

Exit mobile version